logo

उमराह और हज में क्या फर्क है...

उमराह और हज में क्या फर्क है?
इस्लाम में रमजान के पवित्र महीने में उमराह करना हज के बराबर बताया गया है. हज इस्लाम के पांच फर्ज में से एक है, जो आर्थिक और शारीरिक रूप से मजबूत मुसलमान को करना जरूरी है. हालांकि, उमराह मुसलमानों पर फर्ज नहीं है, यह सुन्नत है. रमजान में उमराह करने का हज के बराबर सवाब मिलता है. उमराह पूरे साल में कभी भी कर सकते हैं, जबकि हज इस्लामिक कैलेंडर के पवित्र महीने धुल-हिज्जा में ही अदा किया जाता है. उमराह छोटी तीर्थयात्रा होती है, जिसके दो मुख्य चरण- तवाफ और सई (Sa'i) हैं. तवाफ के दौरान मुसलमानों की सबसे पवित्र मस्जिद अल हरम में मौजूद काबा के चारों ओर चक्कर लगाते हैं. वहीं, सई के दौरान दो चट्टानों सफा और मारवा के बीच सात बार चक्कर लगाए जाते हैं.

0
103 views